विदिशा में चल रही अग्नि वीर सेवा भारती में 15 जिलो के अभ्यर्थियों को रोजाना बुलाया जाता है। मंगलवार देर रात को के युवाओ को यहां बुलाया गया जो दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षण के लिए शामिल होंगे। मंगलवार देररात 10 बजे से यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो रात भर चलेगी,युवाओ का जोश देखते ही बनता है। भर्ती स्थल के आसपास प्रक्रिया शुरू होने से पहले अभ्यर्थी आराम करते दिखे।