सबलपुर के उतरी पंचायत के बेरिया घाट पर नदी में दहलते हुए शव को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया। मृतक सुमन कुमारी उम्र 17 वर्ष पिता विनोद राय के पुत्री के रूप में पहचान हुई है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा दिया।स्नान करने के दौरान विनोद राय के दो लड़की नदी में बुधवार को डूब गई थी।मृत अवस्था में एक बुधवार को मिली थी ।यह दूसरी लड़की है ।