पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने शनिवार दोपहर बाद तीन बजे वीडियो व्यान जारी कर दावा किया है कि वर्ड सेंचुरी एरिया में गुज्जरों ने जीव -जंतुओं के प्राकृतिक बास को नष्ट किया है. उनका कहना रहा एक समय था जब पट्टा से लेकर मंझार तक प्लांटेशन एरिया में झाड़िया ही झाड़िया हुआ करती थी. जहां पर जीब -जंतुओं का प्राकृतिक बास होता था. आज वह लगभग नष्ट हो चुकी है.