सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिड़ियावासा और बड़लिया के बीच रविवार रात को डेनिम मिल से ड्यूटी कर अपनी स्कूटी से वापस चिड़ियावासा किराए के मकान मे निवास हेतु वापस आने के दौरान गार्ड भारती कुमार गोस्वामी निवासी मध्य प्रदेश हाल मुकाम चिड़ियावासा पर चाकू से हमले के मामले मे सोमवार शाम 4 बजे सदर थाने मे रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।