कोटर डगडीहा निवासी युवक राजेंद्र सिंह नहाने सेमरावल नदी मे नहाते समय गहरे पानी मे जाने राजेंद्र डूब गया । ग्रामीण एवं गोताखोर राजेंद्र की तलाश मे जुट गए लेकिन लाश नही मिली । गोताखोरों की लगातार मेहनत मशक्कत के बाद एक किलोमीटर दूर युवक राजेंद्र की लाश मिली । पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे सतना जिला अस्पताल मर्चुरी मे शव का PM कराकर परिजनों को सौंप दिया है ।