किशनगंज जिले बिहार बस स्टैंड समीप से अंबेडकर टाउन हॉल के पास सोमवार को12:बजे डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन। डीलरों को कहना है,कि बिहार सरकार के द्वारा वही डीलरो के मांगों को नहीं सुना जा रहा है। इसको लेकर के धरना प्रदर्शन किया गया। अगर इसके बाद अभी सुनवाई नहीं करेगा तो सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे नीतीश कुमार के खिलाफ किया नारेबाजी।