राज्य सरकार के आदेश हर व्यक्ति को योग दिवस पर योग करने के हैं लेकिन राजकीय जवाहर विद्यालय में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां पर एक साइड योग चल रहा था तो दूसरी तरफ बिना योग के ही उपस्थिती लेने वालों की भीड देखी गयी। उन कार्मिको को योग से कोई मतलब नहीं था केवल वह उपस्थिति प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं। शहर के डूंगरी वाले एवं नली के बालाजी मंदिर में योग हुआ।