पुराने एबी रोड पर स्थित जी मार्ट शॉपिंग मार्ट में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।अज्ञात चोर चद्दर की छत पर लगे ब्लोअर फैन को खोल अंदर सीलिंग तोड़ अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। किराना का सामान और अलमारी में रखी नगदी को चुराकर ले गए।