प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कहे गए अपशब्द को लेकर भाजपा ने गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया। हथुआ में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। बाजार की लगभग अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी सामान्य दिनों की तुलना में काफी धीमी रही।