पनवाड़ी कस्वे मे वीती रात्रि से निरन्तर भारी वर्षा होने के सबब आज प्रात:से मेन बाजार से निकले नाले ने विकराल रूप मे पानी आने से देखते देखते सम्पूर्ण वाजार मे चार फुट ऊचाई से पानी वहने लगा। इसके साथ ही तिवारी पुर सीएचसी आदि जगहों पर भी जल भराव की समस्या बनी रही जिससे आने-जाने वाले लोगों को मरीजों को तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।