तीज पर्व को लेकर मंगलवार रात क़रीब 9 बजे तक विभिन्न शिवालयों में आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। सुबह से ही सुहागिन महिलाओं की भीड़ मंदिरों में जुटने लगी। व्रत-उपवास रखकर महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की तथा अखंड सुहाग और पति की लंबी उम्र की कामना की।पूरे दिन मंदिरों में भक्ति-भाव से भरे भजन-कीर्तन होते रहे।