फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली मोड़ के पास कानपुर की तरफ से आ रही पिकअप का अचानक टायर फट गया और तभी गाड़ी रुक गई। तभी पीछे से आ रही श्रद्धालुओ से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। पिकअप में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।