देसूरी उपखंड क्षेत्र की मादा गौशाला मंगलवार दोपहर 1 बजे गौवंशों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में लेपर्ड को कैद कर लिया गया। वन विभाग के अधिकारी कानसिंह देवासी ने बताया- गौशाला में लेपर्ड की गतिविधियों की शिकायतों के बाद 30 अगस्त को पिंजरा लगाया गया था। जोकि लेपर्ड इस पिंजरे में फंस गया।