पीएन कॉलेज इसरी बाजार की एनसीसी की छात्रा अण्डर ऑफिसर कंचन कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फायरिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।जानकारी सोमवार को अपराह्न करीब 5.30 बजे दी। वे 31 अगस्त को दिल्ली रवाना होगी।जहां देशभर से चुने गए बेहतरीन एनसीसी शूटर अपना प्रदर्शन करेगें।