डीएम मृदुल चौधरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने जनपद के स्कूलों में खाद्य सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। इस दौरान विभाग ने 33 मिड-डे-मील के नमूने भी जांच के लिए लैब भेजे हैं।