आज जलझूलनी एकादशी पर नगर के बावड़ी वाला मंदिर, चतुर्भुज बड़ा मंदिर, मिश्रजी का मंदिर, राम जानकी मंदिर, शाहिद दर्जन भर मंदिरों से भगवान लड्डू गोपाल ढोलों पर सवार होकर नागरिकों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। बावड़ी बाले नरसिंह मंदिर के महेंद्र हरकिशन दास जी महाराज ने बुधवार शाम 6:30 बजे बताया कि नगर के लगभग एक दर्जन मंदिरों से भगवान कृष्ण के ढोल निकलते हैं।