सरगुजा और सूरजपुर जिले के सीमावर्ती जंगलों में 12 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं दिन भर हाथियों का दल सूरजपुर सीमावर्ती जंगल में विचरण करते हैं वहीं शाम होते ही 12 हाथियों का दल नेशनल हाईवे 130 पर कर सरगुजा के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करते हैं रात होते ही हाथियों का दल गांव में पहुंचे ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर फसलोंको नुकसान पहुंचाते है।