सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सोमवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने कंट्रोल रूम व पुलिस लाइन का भ्रमण किया। निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे ने लौह पुरुष के योगदान, पुलिस की जनकल्याणकारी भूमिका और साइबर पुलिस तक की यात्रा पर जानकारी साझा की। छात्रों को डायल 112 सेवा, सीसीटीवी सर्विलांस, क्वार्टर गार्ड व स्टूडेंट दिशा लर्निंग से भी अवगत कराया गया।