पकरी पाठ के पास तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से महुआ डांड थाना क्षेत्र के चंपा गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में उसके सर चेहरा व शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक फरार हो गया।