हरियाणा में कई दिनों से लगातार हो रही बरसात अब आफत बनती जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण महेंद्रगढ़ जिले मे किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जिस कारण खरीफ की फसलें कम होने की संभावना है। ऐसे में बाजरा, ग्वार व कपास महंगे हो सकते हैं। बाजरे की फसल खराब होने से पशुओं के लिए चारे का संकट भी बन सकता है।