रामपुरा वार्ड, इतवारी वार्ड और गांधी चौक वार्ड सहित कई इलाकों में इन दिनों एक अजीब नजारा देखने को मिल रहा है। यहां ज्यादातर घरों के दरवाजों के बाहर लाल रंग से भरी बोतलें टंगी हुई नजर आ रही हैं। कई स्थानीय निवासियों का कहना है कि दरवाजे पर लाल बोतल टांगने से आवारा कुत्ते घर की दहलीज पर नहीं आते और वहां गंदगी भी नहीं करते। मनोचिकित्सक इसे अंधविश्वास बता रहे।