गुना जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलेगा। 13 सितंबर को कलेक्टर केके कन्याल ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संगठनों के साथ रेडक्रॉस भवन में बैठक की। इसमें 600 यूनिट ब्लड एकत्रित करने और जिले की 10000 महिलाओं बच्चियों की स्वस्थ जांच होगी। 75 विशेषज्ञ डॉक्टर एक साथ बीमारियों की जांच करेंगे। कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए।