बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके जमितपुरा व नोताड़ा के बीच रेलवे ट्रेक के पास बकरियां चरा रही महिला ट्रेन की चपेट में आने से महिला गम्भीर घायल हो गयी वही दो बकरियों की भी मौत हो गयी। महिला के पति छीतर लाल ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि उसकी पत्नी भूरी बाई आज बकरियां लेकर उनको चराने गयी थी इस दौरान वह चितौड जा रही ट्रेन की चपेट में आ गयी। सूचना पर मोके पर पहुँचा ओर गम