हरियाणा में बारिश का क़हर जारी है। पर पड़ोसी राज्य पंजाब में प्रलय आई हुई है। ऐसे में इंसानियत के नाते खुद जलभराव से परेशान भिवानी के धनाना गांव के लोगों ने पंजाब के लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक भेजने शुरू किए हैं। ये नजारा है भिवानी जिला के सबसे बड़े गांव धनाना का। धनाना गाँव के चारों तरफ बारिश का पानी खड़ा है। फसलें खत्म हो चुकी है।