क्षेत्र में सुबह से जारी भारी से खारी नदी में पानी का तेज बहाव आने से गुरुवार को दोपहर 2 बजे गुढ़ा कला से सांगरिया जाने का सम्पर्क टूट गया है,पुलिया पर पानी का तेज बहाव आने के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है।नायब तहसीलदार संजय सारस्वत ने लोगों से गुढ़ा कला से सांगरिया मार्ग पर बनी पुलिया पर सफर नहीं करने की अपील की है।