निंबाहेड़ा में बाबा रामदेवजी की दूज पर मारवाड़ी भांबी समाज ने भव्य आयोजन किया। 24 अगस्त को समाज के वटवृक्ष दल्लाराम बारूपाल के सानिध्य में कलाकार कालूराम भैंसाना ने भजन संध्या की प्रस्तुति दी, वहीं 25 अगस्त को जे.के. कॉलोनी से शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मंडी चौराहे स्थित रामदेव व्यायामशाला मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान समाजजन मौजूद रहे।