सिसई प्रखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे में नागफनी स्थित कोईल नदी के पुल को स्थानीय लोगों ने धंसने की आशंका जताई थी। इस मामले को पब्लिक एप में जोर शोर से उठाया गया था। जैसे ही पब्लिक एप में यह खबर आई।इसका असर देखने को मिला।एनएचएआई और रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी आरकेडी के कई वरीय पदाधिकारी स्थल पर जाकर पुल की जांच की। इसके बाद किसी बड़ी दुर्घटना के आशंका को देखते हुए