02 सितम्बर को ग्राम वासवी में आयोजित होगा शिविर कलेक्टर सुश्री काजल जावला के निर्देशन में 02 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम वासवी में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर ने जनपद पंचायत राजपुर के सीईओ श्री बीएस चौहान को नोडल अधिकारी नियक्त किया है।