चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा गांव में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ई-रिक्शा के अलावा वहा झोपड़ी भी जल गई। हालांकि दमकल टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। नरेंद्र गुप्ता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था, अब मुसीबत खड़ी हो गई है।