सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत गुम व चोरी हुए मोबाईल की बरामदगी हेतु साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से जिले के अंदरुनी क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल नंबर, IMEI नंबरों को ट्रेस कर कुल 66 नग मोबाइल बरामद किया गया।