गुरुवार 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार देवाल के ग्राम पंचायत खेता मानमती में भारी बारिश से भौरियाबगड में एक सीमेंट के स्टोर को नुक़सान पहुंचाने के साथ ही 16 किसानों के खेतों में मलबा आने से फसलो को खासा नुक़सान पहुंचा है। रात्रि को हुई बारिश के चलते लोगों में भी खासा दहशत का माहौल बन रहा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर रात जगा कर किसी तरह से रात काटी है।