आज यानी रविवार को करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूह नल्हड़ रोड पर जल भराव होने के कारण रास्ते में ट्रैक्टर फस गया। लोगों का कहना है कि विवाह के अनदेखी के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि इस मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे हैं जिम बरसात का पानी भरा हुआ है। इनके कारण गढ़ों में वाहनों की गणना का खतरा बना हुआ है। कमांडो हिदायत खान ने जि