मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कूलापहाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दुर्गा मंदिर के पास भूमि को लेकर कहासुनी ने पथराव का रूप ले लिया, दोनों पक्ष घायल हुए है,विवादित भूमि पर 2022 में SDO कोर्ट आदेश पर रतन मुसहर को दखल दिलाया था। शुक्रवार व शनिवार 2 दिन दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा, पुलिस रविवार 4 बजे को कहा कि केस दर्ज हेतू आवेदन मिली है ।