सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम लवां में बुधवार सुबह करीब 11 बजे भू–खंड विवाद के चलते काका भतीजे में विवाद हो गया। घटना में भतीजा राजूनाथ बुरी तरह घायल हो गया जिसे उसकी मां और पड़ोसियों ने सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ईतेश व्यास ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है। घायल राजू की मां बादाम बाई ने पुलिस थाने पर भी दिया आवेदन