बुधवार शाम लगभग सात बजे पुलिस ने बताया कि अप्रैल माह में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावर में ग्रामीण पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बताया कि इस मुकदमे में वांछित एक आरोपी को उपनिरीक्षक महेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया गया है।