सुल्तानपुर जिले में लंबे समय से चल रही कवायद और संघर्ष आखिरकार रंग लाया। बल्दीराय क्षेत्र के 57 गाँवों को सुल्तानपुर तहसील में शामिल करने का शासनादेश जारी हो गया है। इस ऐतिहासिक फैसले के पीछे सुल्तानपुर शहर के विधायक विनोद सिंह की अथक मेहनत और लगातार की गई पैरवी सबसे अहम रही। शासन की मंजूरी के साथ ही राजस्व विभाग ने आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।आप को बत