सन्हौला जगदीशपुर मुख्य पथ में ओवरलोड वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़क के दोनों ही तरफ से वाहनों के आवागमन होने की वजह से रविवार की सुबह करीब 8 बजे से जाम की स्थिति बनी रही. जिस कारण इस पथ से होकर गुजरने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. खासकर काठबनगांव से लेकर बबुरा गांव तक जाम रहने से लोग परेशान नजर आए.