रफीगंज शहर के RBR खेल मैदान में महात्मा गणिनाथ गोविंद की 32 वां जयंती समारोह मनायी गयी। रविवार अपराह्न 4 बजे बिनय कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिटी के उपसचिव तिवारी बिगहा निवासी पिन्टू गुप्ता चार दिन पूर्व आमस में बाईक दूर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनकी आज बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पूर्व से घोषित कार्यक्रम को ले लोग पहुंचे हुए थे।