सुलतानपुर। जिले के लोहरामऊ स्थित मा भगवती धाम में प्रतिदिन होने वाली संध्या आरती भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र बनी हुई है। रविवार की शाम आरती के समय मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किए और आरती में शामिल होकर देवी मां से आशीर्वाद मांगा।मंदिर परिसर "जय माता दी" और मां के भजनों से गूंज उठा।