मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मटियाला विधायक संदीप सहरावत ने कहा कि लोगों को राहत मिलने जा रही है। पिछले 11 सालों से शिव ब्लॉक आगे और सफाई से द्वारका वासी परेशान थे, और पिछली सरकार ने इसकी सूद नहीं ली। इसीलिए आज सीवर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है, ताकि आसपास के डीडीए पॉकेट, स्कूलों तथा सोसाइटियों को इसका लाभ पहुंचे।