तहसील अमरिया के अधिवक्ताओं ने शनिवार को एडीएम रोशनी यादव को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं ने समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में कहा गया की पिछले वर्ष आयी बाढ से अमरिया से नगरिया कालोनी ,भंगा मोहम्मदगंज से भिकारीपुर होती रोड पीलीभीत को जाती है यह रोड पिछले वर्ष आयी बाढ़ के कारण रोड कट गया था और पुल की एप्रोच भी कट गई थी जिसका आज तक निर्माण नहीं हुआ है।