तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के टपरियन गांव के पास हाइवे 44 पर तेज रफ़्तार बेतवा कंपनी की बस पर छात्रों ने किया पथराव, बस का आगे का शीशा टूटा, मचा ह्ड़कंप, ड्राइवर सहित कई सवारिया हुई चोटिल, ड्राइवर ने बस तेरई फाटक चौकी में की ख़डी, पुलिस को दीं शिकायत, उक्त मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, मामले की जाँच की जा रही है।