उचाना भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के रेलवे स्टेशन चौक पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। सफाई अभियान के बाद सफाई कर्मचारियों को लड्डूं बांटे तो चाए भी खुद दी। विधायक ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठ कर लड्डू खाए, चाएं पीने के साथ उनकी मन की बात को सुना।