ओला शोरूम के पास सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 102 एंबुलेंस हड़ताल पर रहने की वजह से घायल युवक को परिजन द्वारा ऑटो से सदर अस्पताल लाने में विलंब हो गई। जिस वजह से डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बोगैया गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।