नागौर में चार दिन पहले हुई भारी बारिश का असर बुधवार तक देखने को मिल रहा है । बुधवार शाम 6:00 बजे तक नागौर शहर का सिटी पार्क पानी से लबालब भरा हुआ नजर आया। निचले इलाकों का पानी भी सिटी पार्क की तरफ छोड़ा जा रहा है और सिटी पार्क में इस वक्त आवाजाही पूरी तरीके से बंद है।