पटना के बापू सभागार में खान सर के छात्र और खान सर टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे खान कर भी बापू सभागार पहुंचे। इस दौरान पूरा बापू सभागार छात्रों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। खान सर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राह चलते व्यक्ति को भी आपको देखकर यह उम्मीद होनी चाहिए कि यह मेरे लिए कुछ जरूर करेगा।