जलंधर में कारसदेव चबूतरे के पास सोमवार को शाम करीब 6 बजे एक बाइक असन्तुलित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक चालक घायल हो गया। इसके बाद घायल बाइक चालक को 108 एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा में लाया गया। जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है।घायल बाइक चालक पारोल गाँव का रहने बाला बताया गया है।