जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी रेलवे ढ़ाला के समीप शुक्रवार की सुबह आठ बजे रेलवे के गड्ढे में नहाने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई और एक किशोरी जख्मी हो गई। मृतका की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी अमीत रंजन की 14 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी व घायल की पहचान चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव निवासी विजय कुमार की बेटी