स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ लगते मसरेढ गांव के पास मनूनी खड़ में एक गाय करीब 48 घंटे तक भूखी-प्यासी फंसी रही, इस बारे में जानकारी मिलते ही क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन ने तुरंत अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ को सूचित किया, इसके बाद एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, स्थानीय लोगों और टीम क्रांति ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया।