खटीमा टनकपुर बनबसा के साथ चंपावत में शिवा रेसिडेंसी में स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के आगमन पर मिलन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे जिला महामंत्री भाजपा मुकेश कलखुड़िया सुनील पुनीठा कैलाश अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे। स्वामी प्रेम सुगंध द्वारा परमपिता परमेश्वर के अनुभूति के लिए मौन और ध्यान कराया।